प्रमोद कुमार/न्यूज 11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: लातेहार जिले के बरवाडीह में जनसामान्य को भूमि संबंधी विवादों से शीघ्र राहत दिलाने और न्याय सुलभ कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है. अब प्रत्येक बुधवार को बरवाडीह थाना परिसर में अंचल/थाना दिवस का आयोजन किया जाएगा.
यह विशेष शिविर सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित होगा. इस दौरान अंचलाधिकारी मनोज कुमार एवं थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार उपस्थित रहेंगे और लोगों की भूमि संबंधी समस्याओं और विवादों का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया जाएगा.
इस पहल का उद्देश्य लंबित भूमि विवादों का त्वरित और पारदर्शी निपटारा करना है, जिससे आम नागरिकों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें और उन्हें समय पर न्याय मिल सके. प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे अपनी भूमि संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु तय दिन और समय पर थाना परिसर में उपस्थित हों और इस सुविधा का लाभ उठाएं.