झारखंडPosted at: जुलाई 14, 2025 पीसीसी सड़क निर्माण में जमकर अनिमितता, कीचड़ युक्त मिट्टी में ढलाई, नहीं चलाया जा रहा वाइब्रेटर

प्रमोद कुमार/न्यूज़11भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह प्रखण्ड क्षेत्र मे भ्रष्टाचार एक और पोल खुलती नजर आ रही जंहा सड़क निर्माण कार्य में लीपापोती जैसी स्तिथि देखने को मिल रही है.दरअसल रेलवे कॉलोनी स्तिथ रेलवे स्कूल के पीछे बन रहे सड़क निर्माण कार्य में जमकर अनिमितता बरते जाने का मामला प्रकाश में आया है.जिसे लेकर स्थानीय लोगों मे नाराजगी देखी जा रही है.इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार लाखो रुपये की लागत से निर्माणाधीन पीसीसी सड़क निर्माण में वाइब्रेटर नहीं चलाने ,कीचड़ युक्त मिट्टी में ढलाई कराने,स्टिमेट के अनुरूप कार्य नही कराने ना ही ढलाई के समय अधिकारी की मौजूदगी न रहने से स्थानीय लोगो में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है.उधर ठेकेदार रविन्द्र प्रसाद की मनमानी से नाराज ग्रामीणों ने रेलवे के उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है.वही दूसरी और इस सम्बंध में जब आईओडब्ल्यू अधिकारी पारस गुप्ता से जब दूरभाष पर बात किया गया तो उन्होंने सीधे तौर कहा कि गुणवत्ता पूर्ण किया जा रहा है.साथ ही उन्होंने कहा जैसा भी काम हो रहा है बेहतर हो रहा है.हमलोगों का दूसरे विभाग से अलग स्टिमेट होता है.इसके अलावे एडीईएन मनोहरलाल से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि हमें इसकी जानकारी नही है.हम छुट्टी में है.