न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क:- छत्तीसगढ़ में एक नया नियम लागू हुआ है, यहां कर्मचारी बिना परमिशन के अधिकारियों से व मंत्रियों से मुलाकात नहीं कर पाएंगे. स्वास्थ विभाग ने अपने कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि सीनियर अधिकारियों से सीधे न मिलें. सही माध्यम के द्वारा ही मुलाकात करें, अगर ऐसा नहीं किया गया तो कार्रवाई की बात की गई है.
परिवार कल्याण,लोक स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के द्वारा ये निर्देश जारी किया गया है. आदेश जारी होते ही इसका विरोध होना शुर हो चुका है. जारी आदेश में कहा गया है कि अगर कोई कर्मचारी विभागीय चैनल के इजाजत के बिना मंत्री या सीनियर अधिकारी से मिलना चाहता है तो उसके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी. निर्देश के बावजूद शासकीय कर्मचारी सीधे मंत्री व सिनियर अधिकारी से सीधे मिल रहे हैं. इससे कर्मचारियों का अनुशासन व समय दोनों बर्बाद होता है. वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि ये प्रशासनिक अनुशासन के लिए ऐसा किया गया है.