न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: घूमने-फिरने का मजा तब और बढ़ जाता है, जब हाथों में कुछ शॉपिंग बैग हो. खासकर लड़कियों के लिए ट्रिप अधूरी लगती है अगर मार्केट घूमकर कुछ खरीदा न जाए. लेकिन हर जगह सरोजिनी नगर जैसी सस्ती और ट्रेंडी शॉपिंग मिले, यह जरूरी नहीं. फिर भी भारत में कुछ ऐसे बाजार है, जहां थोक के भाव पर कपड़े और एक्सेसरीज़ मिलते हैं. आइए जानते है उन खास जगहों के बारे में.
मुंबई का कोलाबा कॉजवे
कोलाबा कॉजवे मुंबई का ऐसा शॉपिंग हब है, जहां आपको हर चीज ट्रेंडी और पॉकेट फ्रेंडली मिल जाएगी. कपड़े, बैग, फुटवियर, ज्वेलरी और एक्सेसरीज़ तक सब कुछ एक ही जगह. यहां बार्गेनिंग करने का असली मजा है और यही वजह है कि कॉलेज के छात्र से लेकर टूरिस्ट तक सभी यहां जरूर पहुंचते हैं.
गोवा का अंजुना मार्केट
गोवा की पहचान सिर्फ बीच तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यहां का अंजुना फ्ली मार्केट भी बेहद मशहूर हैं. बुधवार को लगने वाले इस बाजार में विदेशी और भारतीय दोनों तरह के पर्यटक खरीदारी का आनंद लेते हैं. कपड़े, हैंडीक्राफ्ट, शंख-सीपियों की ज्वेलरी, जूट बैग और सजावटी सामान यहां किफायती दामों में मिल जाते हैं.
सूरत का टेक्सटाइल मार्केट
गुजरात की शान कहे जाने वाले सूरत के टेक्सटाइल बाजार में देशभर से लोग कपड़े खरीदने आते हैं. यहां साड़ियां और ड्रेस मटेरियल की इतनी बड़ी रेंज है कि खरीददार कन्फ्यूज हो जाते हैं. सूती, सिल्क, जॉर्जेट या डिजाइनर फैब्रिक, सब कुछ थोक के भाव में मिल जाता हैं.
दिल्ली का चांदनी चौक
दिल्ली का चांदनी चौक भारत का सबसे बड़ा थोक कपड़ा बाजार हैं. यहां से व्यापारी बड़ी मात्रा में कपड़े खरीदकर देशभर में बेचते हैं. साड़ियां, सूट, दुपट्टे और शादी-ब्याह के डिजाइनर कपड़े यहां बेहद सस्ते दाम पर मिलते हैं.
बेंगलुरु का चिकपेट मार्केट
दक्षिण भारत का यह मशहूर बाजार खासकर रेशमी साड़ियों और ट्रेडिशनल कपड़ों के लिए जाना जाता हैं. शादी-ब्याह की खरीदारी के लिए यह जगह बेहतरीन है क्योंकि यहां दाम भी कम हैं और वैरायटी भी जबरदस्त.