प्रशांत/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: वन प्राणी आश्रयणी क्षेत्र के अंतर्गत चौपारण वन विभाग ने बीती रात्रि बेलपत्र तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक यात्री बस को भारी मात्रा में बेलपत्र के साथ जप्त किया है. पकड़ी गई बस से बेलपत्र के कई बंडल बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, वनपाल दल गश्ती पर था तभी रात के समय एक यात्री बस सिमरन संख्या डब्लूबी 57 ई 4224 जिसे आमतौर पर सवारी ढोने के लिए उपयोग किया जाता है जिसे संदेह के आधार पर रुकने का इशारा किया गया. लेकिन इशारा मिलते ही चालक ने बस को तेज रफ्तार में भगाने की कोशिश की. स्थिति को देखते हुए वन विभाग की टीम ने तुरंत चौपारण थाना को सूचना दी और थाना पुलिस के सहयोग से बस को चौपारण थाना के पास पकड़ लिया गया. बस के रुकते ही उसमें सवार कर्मचारी बेलपत्र के बंडल को सड़क पर फेंकने लगे ताकि कोई सबूत न बचे, लेकिन वन विभाग की तत्परता से पूरा सामान जब्त कर लिया गया.
अब यह बड़ा सवाल उठ रहा है कि इतनी बड़ी मात्रा में बेलपत्र की तस्करी आखिर किस उद्देश्य से की जा रही थी? क्या यह धार्मिक कार्यों के लिए था या इसके पीछे कोई और व्यावसायिक मंसूबा छुपा हुआ है? क्योंकि बेलपत्र का उपयोग आमतौर पर पूजा-पाठ में किया जाता है, लेकिन इसकी तस्करी इस तरह करना कई संदेहों को जन्म देता है. वन विभाग ने इस संबंध में विस्तृत जांच शुरू कर दी है. वनपाल ने बताया कि तस्करी में लिप्त लोगों की पहचान की जा रही है और बहुत जल्द इस पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा और गिरफ्तार किया जायगा. बस को जब्त कर चौपारण वन कार्यालय में खड़ा कर दिया गया है एवं वनवाद दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. मौके पर छापामारी दल में वन विभाग के कुलदीप महतो सहित कई वन कर्मी शामिल रहे.
यह भी पढ़े: राजनीतिक रंग में रंगा रक्षाबंधनः बाजार में बिक रहे हैं पार्टी चिह्न वाले राखियां