प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: बरही प्रखंड एवं आसपास के क्षेत्रों में सुबह से शुरू हुई झमाझम बारिश थमने का नाम नहीं ली. लगातार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है. दिनभर सूर्य के दर्शन नहीं हुए और आसमान में घने काले बादल छाए रहे. ठंडी हवाओं और बारिश के कारण मौसम सुहावना तो रहा, लेकिन आम जन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बारिश के चलते सड़कों पर पहले से मौजूद गड्ढे जलजमाव से भर गए हैं, जिससे आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ.
बरही बाजार की कई प्रमुख सड़कों पर पानी भर जाने से वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बाइक सवार कई जगहों पर फिसलते देखे गए, वहीं चार पहिया वाहन चालकों को गड्डों से बचकर निकलना मुश्किल हो गया. बाजार में ग्राहक न के बराबर नजर आए, जिससे दुकानों की बिक्री भी प्रभावित हुई. गया रोड पर बनते जा रहे हैं हादसों के हालात बरही-गया रोड की हालत बेहद जर्जर हो गई है. जगह-जगह बने गहरे गड्ढे अब पानी से भर गए हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका और अधिक बढ़ गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. हालांकि सड़क मरम्मत की निविदा निकल चुका है लेकिन बारिश के समय में सड़क की हालत नारकीय हो गई है.