प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग जिला बड़कागांव प्रखंड के आंगों पंचायत अंतर्गत आर एंड आर कॉलोनी उरेज के सामुदायिक भवन में एनएमडीसी लिमिटेड एवं ऋत्विक माइनिंग कंपनी के द्वारा टोकीसूद नॉर्थ कोल माईन परियोजना को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक मुख्य रूप से कंपनी के अधिकारियों एवं रैयतों ने अपनी अपनी बातों को रखा. समाजसेवी सह रैयत कालेश्वर गंझू ने रैयतों की ओर से मांगों को रखा, जिसमें मुख्य रूप से कालेश्वर गंझू ने कहा कि हम सभी रैयतों का मुख्य मांग है की कमर्शियल रेट का चार गुना जमीन का मुआवजा भुगतान किया जाए और रैयतों को 20 डिसमिल जमीन देने की मांग सहित विभिन्न मांगों को प्रमुखता से रखा.
वहीं रैयत जागेश्वर गंझू ने कंपनी से मांग किया कि कंपनी स्थापित होने से पूर्व रैयतों को प्रशिक्षण दिलाई जाए. इसपर कंपनी के पदाधिकारी ने रैयतों की सभी बातों को सुनते हुए कहा कि इस कोल खनन परियोजना क्षेत्र में सेक्सन 7 एवं सेक्सन 9 लग चुकी है. सेक्सन 11 लगने के बाद रैयतों से मिलकर तमाम मुद्दों पर बातें होगी और रैयतों के सहयोग से कार्य आगे बढ़ेगा. बैठक में मौजा आंगों, उरेज एवं देवगढ़ अंतर्गत के ग्राम देवगढ़, चोरा टोंगरी, उरेज, गुड़कुवा, डूमर बेड़ा, पारगढ़ा, चरका पत्थर, नहरिया टोला, किचिन कोचा सहित कोल परियोजना क्षेत्र के सभी गांव के रैयत शामिल थे.
अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की समाप्ति की गई. बैठक में कंपनी के एभीपी मनोज सिन्हा, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर विजय सर, वहीं रैयत सह समाज सेवी कालेश्वर गंझू, जिप सदस्य प्रतिनिधि दीपक करमाली, रैयत रमेश सिंह भोगता, महमूद खान, रमन गंझू, जागेश्वर गंझू, रामजीत गंझू, नागेश्वर गंझू, रवींद्र गंझू, मैनेजर गंझू, प्रेम गंझू, महेश महतो, श्याम कुमार रंजन, टिकेंद्र गंझू, फिरोज खान, फारुख खान, दिनेश करमाली, विमल टुडू, अजय महतो, जयनंदन गंझू, गोवर्धन गंझू, गणेश गंझू, मंतोक गंझू, तमिल गंझू, बिनोद खालखो, शिवनाथ गंझू, शाहीद खान, धर्मा गंझू, रोहित महतो, बानेश्वर महतो, कुलदीप महतो, समीम खान सहित सैकड़ो रैयत महिला पुरुष शामिल थे.