प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: बरही प्रखंड अंतर्गत डपोक पंचायत के मदनपुर गांव से खुर्द जवार होते हुए केंदुआ तक जाने वाली मुख्य सड़क की स्थिति आजादी के 75 वर्षों बाद भी जस की तस बनी हुई है. यह क्षेत्र आज भी कच्ची, उबड़-खाबड़ रास्तों पर निर्भर है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इस सड़क की मरम्मत और पक्कीकरण के लिए हर जनप्रतिनिधि के दरवाजे खटखटाए, लेकिन केवल आश्वासन ही मिला, जमीनी स्तर पर आज तक कोई कार्य नहीं हुआ. ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के मौसम में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है.
सड़क कीचड़ से लथपथ हो जाती है, जिससे न केवल पैदल चलना कठिन हो जाता है, बल्कि बीमार लोगों को अस्पताल ले जाना भी एक चुनौती बन जाती है. बच्चों की शिक्षा भी इस समस्या से प्रभावित हो रही है. अभिभावकों का कहना है कि बच्चे स्कूल और ट्यूशन नहीं जा पाते हैं क्योंकि सड़क ही नहीं है. बिहारी राम, युगल राम, नारायण राम, पवन यादव, काली यादव, उमेश दास, प्रसादी दास, इतवारी दास, संतोष यादव, संतोष दास, सीताराम सिंह, रामू यादव और ईश्वर यादव जैसे दर्जनों ग्रामीणों ने प्रशासन और सरकार से इस दिशा में त्वरित कार्रवाई की मांग की है.