न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि वे अपने बेटे बाबूलाल सोरेन के साथ 30 अगस्त को भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं. चंपाई सोरेन ने कहा कि आज मैंने एक नया अध्याय शुरू किया है. पहले तो मैंने संन्यास लेने के बारे में सोचा, लेकिन बाद में कार्यकर्ताओं और जनता का उत्साह देखकर मैंने सक्रिय राजनीति में शामिल होने के बारे में सोचा. बाद में मैंने एक नया संगठन बनाने के बारे में भी सोचा, लेकिन समय की कमी और झारखंड की अनूठी गतिशीलता के कारण मैंने काफी चिंतन के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने का फैसला किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर पूरा भरोसा: चंपाई
उन्होंने आगे कहा कि मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर पूरा भरोसा है, मैंने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया. मैं 30 तारीख को भाजपा में शामिल होऊंगा. मैं और मेरा बेटा बाबूलाल सोरेन रांची में भाजपा में शामिल होंगे. हम कल झारखंड जाएंगे. झामुमो के इस बयान के बारे में पूछे जाने पर चंपाई सोरेन ने कहा कि उनका पर्दाफाश हो गया है, मुझे नहीं लगता कि इस पर प्रतिक्रिया देना उचित होगा. मैंने बहुत संघर्ष किया है और झारखंड में हमारा इतिहास स्पष्ट है. लेकिन हम भाजपा में शामिल होंगे.
जीतन राम मांझी ने किया फैसले का स्वागत
इधर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने का स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने सही विकल्प चुना है. जीतन राम मांझी ने कहा कि चंपाई सोरेन झारखंड के सीएम थे और अच्छा काम कर रहे थे. यह सही है कि उन्हें सीएम बनाया गया, लेकिन उनसे इस्तीफा देने के बजाय उनके सारे काम रद्द कर दिए गए और नया नेता चुन लिया गया. उनका अपमान किया गया, जिसके बाद चंपई सोरेन ने विकल्प चुना है. उन्होंने सही काम किया है.
मनोज पांडे ने की भाजपा की आलोचना
वहीं झामुमो नेता मनोज पांडे ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि वे दूसरी पार्टियों पर निर्भर हैं और उनका अपना कोई चेहरा नहीं है. मनोज ने चंपाई प्रकरण पर कहा कि यह दुखद है, लेकिन अब स्थिति स्पष्ट है. वह दूसरी पार्टी में शामिल होंगे. इसका क्या असर होगा, यह तो समय ही बताएगा. इतिहास ने साबित कर दिया है कि झामुमो छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल होने वालों को वह सम्मान नहीं मिला...भाजपा का अस्तित्व हमारे नेताओं पर निर्भर है...उनके (भाजपा के) पास अपना कोई चेहरा नहीं है.