गौतम सिंह/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: बिरनी प्रखण्ड के एफ़सीआई गोदाम में बरसात का पानी गिरने से गरीबों का अनाज खराब हो रहा है. गोदाम में लगे करकट के सीट से बारिश का पानी सीधे गोदाम में गिर रहा है जिस वजह से गोदाम में रखे चावल, गेंहू, दाल और नमक बर्बाद हो रहा है. हैरानी की बात यह है कि रोज गोदाम खुलता है और डीलरों को अनाज भेजा जाता है परन्तु बरसात से खराब हो रहे अनाज की खबर गोदाम प्रबंधक को रहने के बाद भी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नही करा रहे हैं. सोमवार देर रात से मंगलवार सुबह तक हुई तेज बारिश से जहाँ गोदाम में पानी जमा हो गया था, वही एजीएम देवेंद्र मण्डल को झाड़ू से पानी निकालते देखा गया.
बता दें कि बरसात से खराब हुए अनाज को विभाग सभी डीलरों तक मिला जुला कर भेज देता है. गोदाम के अंदर भारी मात्रा में सड़ा हुआ अनाज है, खराब अनाज के बीच ही अन्य अनाज को डीलरों तक भेज दिया जा रहा है. एजीएम देवेंद्र मण्डल ने कहा कि बारिश से पूरा गोदाम में पानी आ रहा है, बिल्डिंग विभाग के अधिकारियों ने जायजा लिया है, लेकिन कब बनेगा नही कहा जा सकता है. इधर भाजपा नेता नारायण पाण्डेय ने कहा कि पूरा गोदाम में गरीबों का निवाला सड़ रहा है, गरीबों को सड़ा हुआ आनाज भेजा जा रहा है, मामले को लेकर हमने गिरिडीह उपायुक्त से बात की है. कहा कि उपायुक्त ने आश्वासन दिया है कि जांचोपरांत दोषी पर कार्रवाई निश्चित की जाएगी.