न्यूज़11 भारत
बिजनौर/डेस्क: राज्य में धर्मांतरण से जुड़े मामलों की श्रृंखला में एक और मामला सामने आया है. बिजनौर जिले में एक व्यक्ति ने पहचान छुपाकर विधवा महिला से शादी की और बाद में धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एएसपी संजीव वाजपेयी के मुताबिक, पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और उत्तर प्रदेश धर्मांतरण प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत केस दर्ज कराया है.
रवि" बताकर दोस्ती की
महिला ने बताया कि आरोपी ने खुद को "रवि" बताकर दोस्ती की, शादी की, और बाद में बच्चे भी हुए. बाद में पता चला कि उसका असली नाम नसीम है और वह लगातार उस पर इस्लाम अपनाने का दबाव बना रहा था. महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसकी जमा-पूंभी हड़प ली और विरोध करने पर मानसिक प्रताड़ना दी.
पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही
पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और यह भी जांचा जा रहा है कि क्या आरोपी पहले भी ऐसी घटनाओं में शामिल रहा है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी के खिलाफ मजबूत चार्जशीट दाखिल की जाएगी.