न्यूज़11 भारत
देहरादून/डेस्क: देहरादून शहर के पटेल नगर इलाके में शनिवार देर रात एक घर में एलपीजी सिलेंडर विस्फोट होने से पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए. हादसा इतना भयानक था कि धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी और आसपास के मकान भी थर्रा उठे. घटना के तुरंत बाद पुलिस, फॉरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की.
झुलसे परिवार के सभी सदस्य अस्पताल में भर्ती
घायलों की पहचान विजय साहू (38), उनकी पत्नी सुनीता (35) और उनके तीन बच्चो अमर (11), अनामिका (8) और सनी (8) के रूप में हुई है. सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
रातभर गैस रिसाव और फिर स्पार्क से हुआ धमाका
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घर में रखे एलपीजी सिलेंडर से रातभर गैस रिसती रही. इसी दौरान किसी बिजली के तार में अचानक स्पार्किंग हुई, जिसने पूरे घर को चपेट में ले लिया और सिलेंडर में विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के लोगों में दहशत फैल गई.
राहत एवं बचाव कार्य में जुटा प्रशासन
हादसे की खबर मिलते ही राहत एवं बचाव दल सक्रिय हो गया. दमकल विभाग, पुलिस और अन्य एजेंसियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. फॉरेंसिक टीम और बम डिस्पोजल स्क्वाड ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्र किए हैं.
प्रशासन की अपील: बरतें सतर्कता
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घरों में रखे गैस सिलेंडरों की नियमित जांच करें और गैस रिसाव जैसी किसी भी आशंका की स्थिति में तुरंत गैस एजेंसी या संबंधित हेल्पलाइन को सूचित करें. अधिकारियों ने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही बड़ा हादसा बन सकती है.
जांच जारी, वरिष्ठ अधिकारी रखे हैं नजर
पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसा सिलेंडर की गुणवत्ता में खामी के कारण हुआ या फिर लापरवाही इसकी वजह बनी. वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. इस दुर्घटना ने एक बार फिर से गैस सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रशासन ने लोगों से गैस उपकरणों की नियमित जांच और सतर्कता बरतने की अपील की है.