न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: बागपत पुलिस ने आठ साल की बच्ची की हत्या का खुलासा कर उसके बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि पूछताछ में आरोपी बच्चे ने बताया कि उसकी छोटी बहन उसकी मां से हर रोज उसकी झूठी शिकायतें करती थी, जिसके बाद उसकी मां उसे डांटती और पीटती थी. इसी बात से नाराज होकर उसने अपनी छोटी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को सुनसान गली में फेंक दिया. इस घटना का उद्भेदन करने में CCTV फुटेज से पुलिस को मदद मिली है.
जानें क्या था पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिनौली गांव के निवासी होमगार्ड अख्तर अली ने अपनी पत्नी मोहसिना के बच्चा पैदा न करने पर दो विभिन्न रिश्तेदारों से 14 वर्षीय लड़के और 8 वर्षीय लड़की सिदरा को गोद लिया था. वह दोनों बच्चों का पालन-पोषण अच्छे से कर रहा था. 4 जून को दोपहर के समय जब दोनों भाई-बहन मस्जिद में पढ़ने गए थे तो सिदरा अचानक रास्ते से गायब हो गई और जब भाई एक घंटे बाद घर पहुंचा तो उसकी मां मोहसिना ने बताया कि सिदरा घर वापस नहीं लौटी है, जिसके बाद बिनौली थाने में लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. पुलिस ने गांव में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली तो एक बच्चा बार-बार गली में आता-जाता दिखाई दिया, जो सिदरा का बड़ा भाई था.
दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या
पुलिस ने जब सिदरा के बड़े भाई को थाने बुलाकर पूछताछ की तो उसने अपनी बहन की हत्या का पूरा राज उगल दिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी छोटी बहन सिदरा आए दिन उसके खिलाफ माता-पिता से झूठी शिकायतें करती थी. इस वजह से उसकी मां उसे डांटती थी. वह परेशान था. 4 जून को उसकी मां बरनावा में अपनी मौसी के घर गई थी. वहां से लौटने पर सिदरा ने अपनी मां से उसके द्वारा गला घोंटने और मारपीट करने की झूठी शिकायत की थी, जिसके बाद उसकी मां मोहसिना ने उसे डांटा और पीटा था. उसी दौरान उसने सिदरा की हत्या की योजना बनाई और उसी दिन शाम को मस्जिद में पढ़ाई करने के बहाने सिदरा को घर से संकरी गली से होते हुए हुकुम चंद जैन के बंद मकान के बाहर चबूतरे पर ले गया और दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.