अम्बर कलश तिवारी/न्यूज 11 भारत
धनबाद/डेस्क: भारत सरकार के कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे बुधवार को धनबाद पहुंचे. बीसीसीएल के बारे में जानकारी ली. झरिया के लोगों के पुनर्वास की योजना की प्रगति के बारे में पूछताछ की. बीसीसीएल और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक भी की. विस्थापितों के लिए बेलगड़िया में बन रही कालोनी को निरीक्षण किया. मंत्री भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के मुख्यालय भी गए.. इस अवसर पर डीसी आदित्य रंजन ने जिला प्रशासन की ओर से पुष्पगुच्छ देकर मंत्री का स्वागत किया. वहीं बीसीसीएल की ओर से सीएमडी समीरन दत्ता ने कंपनी के सभी निदेशकों के साथ उनका स्वागत किया.
मंत्री की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की गई. बैठक में मंत्री ने झरिया मास्टर प्लान में तेजी लाने का निर्देश दिया तथा महत्वपूर्ण विचार साझा किए. मंत्री ने कहा कि स्थानीय लोगों की प्राथमिकताओं और क्षेत्रीय सशक्तीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाये.
डीसी ने जेआरडीए (झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार) की ओर से बेलगड़िया में चल रहे सभी विकास कार्य एवं योजनाओं के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बेलगड़िया टाउनशिप में बड़े पैमाने पर स्किल डेवलपमेंट, आकर्षक पार्क का निर्माण, तालाबों का नवीनीकरण, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य की बेहतर व्यवस्था किए जा रहे हैं.
डीसी ने लीगल टाइटल होल्डर (एलटीएच) एवं नॉन लीगल टाइटल होल्डर (नॉन एलटीएच) की सत्यापन स्थिति, सर्वे वेरीफिकेशन, टाउनशिप एरिया के विकास, स्किल डेवलपमेंट, बेलगड़िया टाउनशिप में जेआरडीए कार्यालय का निर्माण, टाउनशिप एरिया में पेयजल की सुविधा की जसनकारी दी. सुचारू बिजली व्यवस्था, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, रिचार्ज पिट, तालाब सौंदर्यीकरण, पार्क का निर्माण, सुरक्षा व शिक्षा व्यवस्था, सड़क निर्माण, एलइडी स्ट्रीट लाइट एवं हाई मास्ट लाइट सहित अन्य गतिविधियों के बारे में भी बताया.
उन्होंने बताया कि बेलगड़िया टाउनशिप के निवासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चारों ओर बाउंड्री वॉल, नालियों की सफाई, सुरक्षा गार्डों की तैनाती, सड़कों का चौड़ीकरण, स्ट्रीट लाइट, विद्यालय का जीर्णोद्धार, खेल मैदान, लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए शिकायत निवारण प्रकोष्ठ की स्थापना की गई है. साथ-साथ टाउनशिप के निवासियों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना भी इसमें शामिल है.
बैठक में मंत्री ने बीसीसीएल के पिछले वर्ष के प्रदर्शन, उत्पादन स्तर, सुरक्षा मानकों एवं संचालन की गहन समीक्षा की. कंपनी की भावी रणनीतियों व योजनाओं पर दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ऊर्जा एवं औद्योगिक क्षेत्र को मजबूत बनाने में बीसीसीएल की भूमिका की सराहना करते हुए इसे और अधिक सशक्त बनाने की प्रेरणा दी.
बैठक में बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता, निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय, निदेशक (तकनीकी) संजय कुमार सिंह, निदेशक (तकनीकी–योजना एवं परियोजना) मनोज कुमार अग्रवाल तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. इसके बाद मंत्री ने बेलगड़िया टाउनशिप का भ्रमण किया.
यह भी पढ़ें: रेलवे रनिंग स्टाफ की लंबित मांगों को लेकर पतरातू में जोरदार प्रदर्शन