न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हरिद्वार स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में आज सुबह दर्शन के दौरान भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई. इस दर्दनाक हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, मंदिर के मुख्य मार्ग पर श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ जमा हो गई थी, जिससे अचानक अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया हैं. साथ ही इस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है.