न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मोबाइल फोन हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका हैं. ऑफिस का काम हो या ऑनलाइन शॉपिंग, हर काम एक क्लिक पर संभव हैं. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कुछ फोन नंबर ऐसे भी है, जिन्हें डायल करना खतरनाक माना जाता हैं. दुनिया में कुछ ऐसे रहस्यमयी और कथित रूप से शापित मोबाइल नंबर है, जिनसे जुड़ी कहानियां आपको हैरान कर सकती हैं.
कई देशों में इन नंबरों को लेकर दावे किए गए है कि इन्हें कॉल करने से अजीब घटनाएं घटती हैं. कहीं भूत दिखाई देने लगते है तो कहीं अजीब आवाजें सुनाई देती हैं. आइए जानते है ऐसे ही कुछ रहस्यमयी नंबरों के बारे में जिन्हें लेकर डर और रोमांच दोनों बना रहता हैं.
12074042604 (अमेरिका)
कहा जाता है कि जो भी इस नंबर पर कॉल करता है, उसे भूत दिखाई देने लगते हैं. इस नंबर को लेकर सोशल मीडिया पर कई डरावनी कहानियां वायरल हो चुकी हैं.
09044444444 (जापान)
जापान में यह नंबर शैतानी ताकतों से जुड़ा माना जाता हैं. कहा जाता है कि इस नंबर को डायल करने पर अजीबो-गरीब और डरावनी आवाजें सुनाई देती हैं.
20202020 (यूके)
1970 के दशक में यह नंबर यूके के पब्लिक फोन बूथ से मुफ्त में मिल जाता था. कॉल करने पर एक महिला की चीखने जैसी आवाजें सुनाई देती थीं, जिससे लोग डर के मारे इस नंबर से दूर रहने लगे.
999-9999 (थाईलैंड)
थाईलैंड में इस नंबर को शापित माना जाता हैं. दावा किया गया है कि अगर कोई इसे आधी रात को कॉल करता है, तो उसकी कोई इच्छा जरूर पूरी होती है, लेकिन कॉल करने वाले की मौत हो सकती हैं.
0888-888-888 (बुल्गारिया)
इस नंबर को लेकर सबसे डरावनी बात यह है कि जिन भी लोगों के पास यह नंबर था, उनकी मौत रहस्यमय हालात में हो गई. इसके बाद इस नंबर को स्थायी रूप से बंद कर दिया गया.
इन नंबरों के बारे में कहानियां कई देशों में वर्षों से सुनाई जाती रही हैं. हालांकि इन घटनाओं की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इनसे जुड़ी रहस्यमयी घटनाएं और लोगों के अनुभव इंटरनेट पर खूब वायरल होते रहते हैं.
डिस्क्लेमर: इस खबर में बताए गए सभी नंबरों से जुड़ी जानकारियां इंटरनेट और सोशल मीडिया पर प्रचलित कहानियों पर आधारित हैं. इनकी सत्यता की पुष्टि नहीं की जा सकती. पाठकों से निवेदन है कि इन नंबरों को मनोरंजन और रोचक जानकारी के रूप में ही लें. डर या अंधविश्वास फैलाने का उद्देश्य बिल्कुल नहीं हैं.