न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: महारष्ट्र के ठाणे शहर में एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया हैं. जहां 83 वर्षीय बुजुर्ग के FD से 14.87 लाख रूपये एक ठग ने उड़ा लिए. सूत्रों के अनुसार कोलबाड इलाके के निवासी पीड़ित का अपनी पत्नी के साथ एक निजी बैंक में संयुक्त बचत खाता था, जहां उन्होंने एफडी में भी अच्छी-खासी रकम जमा कर राखी थी.
समय से पहले तोड़ी एफडी
पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि एक ठग ने पीड़ित की जानकारी के बिना ऑनलाइन बैंकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया और समय से पहले ही उसकी एफडी तोड़ दी. इसके पश्चात पिछले 10 महीनों में तीन अलग-अलग लेन-देन में ऑनलाइन संयुक्त खाते से 1487022 रूपये की राशी निकाल ली गई.
धारा 318 (4) धोखाधड़ी दर्ज
अधिकारी के बताया कि पीडिता को हाल ही में इसकी जानकारी मिली, जिसके बाद उसने बैंक से संपर्क किया और शनिवार को राबोडी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल, पुलिस ने भारतीय न्याय सहिंता की धारा 318 (4) (धोखाधड़ी)और सुचना पौदोगिकी अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की.
आईपी एड्रेस, लेन-देन के रास्ते और डिजिटल ट्रेल का पता लगाने के प्रयास जारी
पुलिस ने जानकरी दी कि ठग के आईपी एड्रेस, लेन-देन के रास्ते और डिजिटल ट्रेल का पता लगाने के प्रयास जारी हैं. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं हैं. जब महाराष्ट्र में बुजुर्ग से ठगी की गई हैं. इससे पहले भी बुजुर्ग से ठगी के कई मामले सामने आए और दर्ज हो चुके हैं. मुंबई में बीते दिनों साइबर ठगों ने एक बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट करके ठग लिया था.