न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सेना ने ऑपरेशन महादेव के तहत एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पहलगाम हमले में शामिल तीनों आतंकियों को मार गिराया हैं. यह मुठभेड़ श्रीनगर के बाहरी इलाके लिडवास के जंगलों में हुई. जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने मिलकर इस संयुक्त अभियान को अंजाम दिया. सुरक्षाबलों की टीम सोमवार यानी आज लिडवास के जंगलों में सघन तलाशी अभियान चला रही थी, तभी उन्हें टीआरएफ के तीन आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिले. इसके बाद सुरक्षाबलों ने इन आतंकियों को घेर लिया. लंबी मुठभेड़ के बाद तीनों आतंकियों को मार गिराया गया.
जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ का संयुक्त अभियान अभी भी जारी है क्योंकि इस क्षेत्र में और आतंकियों के छिपे होने की आशंका हैं. सुरक्षाबलों की टीम दाछीगाम फॉरेस्ट के ऊपरी हिस्से में यह सर्च ऑपरेशन चला रही थी. यह क्षेत्र श्रीनगर को त्राल से जोड़ता है और पहाड़ी रास्तों से होकर गुजरता हैं. ऑपरेशन के दौरान गोलीबारी की आवाजें सुनाई देने से इलाके में तनाव फैल गया था, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की थी.