झारखंड » हजारीबागPosted at: मई 22, 2025 Breaking: नानी घर घूमने आए 13 वर्षीय नाबालिग की कुएं में डूबने से हुई मौत
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः नानी घर घूमने आए 13 वर्षीय नाबालिग की कुंए में डूबने से मौत हो गई हैं. आज सुबह कुंए से शव बरामद किया गया हैं. बता दें कि मामला पेलावल थाना क्षेत्र के गदोखर पंचायत का हैं. कल बीते दोपहर से बच्चा गुम था. घर वालों ने अपने स्तर से खोजबीन की थी, लेकिन नहीं मिलने पर थाना में आवेदन दिया गया था. फिलहाल शव को कुंए से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया था.