न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र के हजारीबाग रोड में ठेला पलटने से 14 साल के बच्चे की मौत हो गई. घटना उस समय घाटी जब अपने पिता गणेश केशरी के साथ ठेला लेकर बरही चौक की ओर जा रहा था. रास्ते में ठेला असंतुलित होकर पलट गया और 4 वर्षीय बच्चा प्रियांशु उसके नीचे दब गया. पिता ठेला उठाने का प्रयास किया लेकिन भारी होने के कारण नहीं उठा पा रहा था.
इधर, वही से गुजर रहें बरही थाना के एसआई मृत्युंजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायल किशोर को तुरंत अपने वाहन से बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद प्रियांशु को मृत घोषित कर दिया.
बताया जाता है कि गणेश केशरी रामगढ़ जिले के कुजू के रहने वाले हैं. बरही चौक पर ठेला लगाकर समोसा और मालपुआ बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. वे हजारीबाग रोड में किराए के मकान में रहते थे. रोजाना अपने बेटे के साथ बाजार जाते थे. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. लोगों ने पुलिस अधिकारी मृत्युंजय सिंह की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की.