विरेन्द्र शर्मा/न्यूज़11 भारत
बरही/डेस्क: बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के तुर्कबाद, केंदुआ में लक्ष्मी कुमारी नामक एक महिला की हत्या का आरोप उसके ही पति उमेश कुमार पर लगने का मामला सामने आया हैं. इस संबंध में लड़की के भाई रामबाबू शर्मा ने बुधवार दोपहर 2:00 बजे बरकट्ठा थाना में आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की हैं.
आवेदन में लिखा है "मेरी बहन लक्ष्मी कुमारी की शादी 2021 में तुर्कबाद के केंदुआ में पिता बद्री ठाकुर के बेटे उमेश कुमार शर्मा (30 वर्ष) के साथ हुई थी. जिससे उन्हें एक 3 वर्ष का पुत्र भी हैं. इस बीच कई बार ससुराल वालों ने पैसे की डिमांड करने के साथ-साथ मारपीट भी की हैं. इनकी शादी में लगभग 6 लाख रुपए के सामान और नगद दिया गया था और हिंदी रीति रिवाज के साथ शादी हुई थी. 13 मई, 2025 दिन मंगलवार को रात्रि 9:30 बजे लड़की के पति उमेश कुमार शर्मा ने सूचना दी कि उनकी बहन कुइया में डूब गई हैं. जब हम लोग वहां पहुंचे तो देखते है कि वहां कोई नहीं था और घर से सभी लोग फरार थे. जब हम लोग अनुमंडलीय अस्पताल बरही पहुंचे तो वहां देखा कि मेरी बहन का शव पड़ा हुआ हैं. शव को कौन लाया इस बात की जानकारी नहीं हो पाई हैं. वहीं बरकट्ठा थाना में आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई हैं."