झारखंड » रामगढ़Posted at: जुलाई 26, 2025 ब्रह्मकुमारी सेवा केंद्र के ब्रह्मा कुमारी, रोशनी कुमारी ने विधायक रोशन लाल चौधरी को रक्षा सूत्र बांधा
सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र पी टी पी एस द्वारा शनिवार को नशामुक्त भारत अभियान एवं दिव्य ईश्वरीय रक्षाबंधन कार्यक्रम के अन्तर्गत पतरातू प्रखंड में नशा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है. बड़कागांव भाजपा विधायक रोशन लाल चौधरी को दीदी ब्रह्मा कुमारी, रोशनी कुमारी के द्वारा उनके आवास पर रक्षा सूत्र बांधकर सावन माह का अभिनंदन और स्वागत किया गया. विधायक के द्वारा नशा मुक्त अभियान एवं दिव्य ईश्वरीय रक्षाबंधन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर बड़कागांव भाजपा विधायक रोशन लाल चौधरी ने अभियान को सराहा और उन्होंने कहा कि जन जन तक नशामुक्ति की जागरूकता आवश्यक पहल है. राजयोग मेडिटेशन सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी रोशनी बहन ने नशा दान का संकल्प करा कर आत्म स्मृति का तिलक लगाकर, ईश्वरीय रक्षासूत्र बांधकर एवं मुख मीठा करा सुखमय जीवन की शुभकामना की. ब्रह्मकुमारी संस्था की ओर से मौके पर संस्था के बीके रामदेव और बीके प्रकाश जी मौजूद रहे.