सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के तहत एक पेड़ मां के नाम शनिवार को सांकुल ग्राम के पालू सड़क के किनारे वन विभाग के जमीन में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि बड़कागांव के विधायक रोशन लाल चौधरी और सम्मानित अतिथि सांसद प्रतिनिधि सह जिप सदस्य राजा राम प्रजापति, मुखिया गिरजेश कुमार, पालू मुखिया पानो देवी, भुवनेश्वर ठाकुर, कटीया मुखिया किशोर महतो, वन प्रमंडल पदाधिकारी नितिश कुमार, वन क्षेत्र पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह, राज कुमार प्रसाद, पंसस अंजू देवी, वार्ड सदस्य रेखा देवी, पीवीयूएनएल के रवी शंकर उपाध्याय, राजेश डुंगडुंग ने 76वें वन महोत्सव का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया. बताया गया कि वन विभाग के जमीन पर विभिन्न प्रजाति के पांच हैक्टर में पांच हजार पौधों का जिसमें कल्पतरू, चंपा, मक्चंद आदि को पौधारोपण किया गया.
वहीं सात जगह वन भुमि में पालू, ईचापिरी, बरतुआ, गेगदा, तालाटाड़, कुर्बीज, ओसम में भी पौधे लगाया जाएगा. इस मौके पर बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी ने पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. वही कार्यक्रम में विधालय के छात्र छात्राओं के बीच क्यूज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आयोजित समारोह में कई जनप्रतिनिधियों ने भी पौधारोपण और पौधों की रक्षा पर बल दिया. साथ ही कहा कि जंगलों की रक्षा भी जरूरी है. इस मौके पर पंकज गुप्ता ,गंगाधर महतो, अशोक पाठक, संजय रजक, वन विभाग के संतोष शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.