न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बोकारो विधायक श्वेता सिंह एक बार फिर सुर्खियों में है लेकिन इस बार वजह राजनीतिक नहीं बल्कि दस्तावेजी गड़बड़ी हैं. श्वेता सिंह के नाम पर दो अलग-अलग पैन कार्ड और तीन वोटर आईडी कार्ड है, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी हैं.
दो पैन कार्ड, दो अलग पिता के नाम
विधायक श्वेता सिंह के दो पैन कार्ड है- एक गुरुग्राम से बना, जिसमें पिता का नाम दिनेश कुमार सिंह लिखा है जबकि दूसरा रामगढ़ से बना पैन कार्ड है, जिसमें संग्राम सिंह का नाम पिता के रूप में दर्ज हैं. यही नाम श्वेता सिंह ने अपने चुनावी शपथ पत्र में पति के कॉलम में भरा हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि पैन कार्ड में पिता का नाम अनिवार्य होता है, न कि पति का. चौंकाने वाली बात यह भी है कि दोनों पैन कार्ड में जन्मतिथि 19-6-1984 ही दर्ज है और नाम में भी अंतर हैं. एक कार्ड पर नाम 'SHWETA SINGH' जबकि दूसरे पर 'SHWETTAA' लिखा हैं.
तीन वोटर आईडी, अलग-अलग पहचान
श्वेता सिंह के नाम पर तीन वोटर कार्ड जारी किया गया हैं.
- बोकारो विधानसभा क्षेत्र के वोटर कार्ड में पति के नाम के रूप में संग्राम सिंह दर्ज है और उम्र 30 वर्ष बताई गई हैं.
- बिहार के जमुई जिले के झाझा विधानसभा के वोटर कार्ड में पिता का नाम दिनेश कुमार सिंह और उम्र 43 वर्ष बताई गई है.
- तीसरे कार्ड में पति के नाम के आगे 'डॉ' यानी डॉ. संग्राम सिंह लिखा हुआ हैं.
यह जांच का विषय बन गया है है कि तीनों वोटर आइडी विधायक के ही हैं या फिर किसी दूसरे के हैं.
इस पूरे मामले में विधायक के पति संग्राम सिंह ने कहा है कि विधायक के नाम पर एक ही पैन कार्ड हैं. इसमें गलती से पिता की जगह पति का नाम लिखा गया है, जल्द सुधार लिया जाएगा.पिता का नाम दिनेश सिंह है और दूसरा कोई पैन कार्ड है, तो दिखवा लेता हूं, इसका इस्तेमाल कही नहीं हुआ अं. झारखंड के पैन का ही इस्तेमाल होता हैं. तीन-तीन वोटर कार्ड के संबंध में उन्होने कहा कि पता नहीं ये कैसे हो रहा हैं. पहले भी यह मामला हम लोगों के संज्ञान में आया था, लेकिन पता नहीं कौन हर बार बदमाशी से बनवा लेता हैं. यह पूछने पर कि कोई कैसे बना लेगा, संबंधित दस्तावेज कहां से लाएगा, विधायक पति संग्राम सिंह का कहना था कि विधायक का आधार कार्ड सब पब्लिक डोमेन में होता है, कोई बनवा लेता होगा, इसे ठीक करना होगा.
श्वेता सिंह, जो वर्तमान में बोकारो से विधायक है, बिहार के जमुई जिले की रहने वाली हैं. वह केंद्रीय मंत्री दिवंगत दिग्विजय सिंह के परिवार से जुड़ी हुई हैं. उनकी शादी झारखंड के पूर्व मंत्री समरेश सिंह के बेटे संग्राम सिंह से हुई हैं. श्वेता सिंह पहली बार 2024 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जीतकर आई हैं. वो इससे पहले 2019 में भी विधानसभा चुनाव लड़ चुकी थी लेकिन उसमें उन्हे हार का सामना करना पड़ा था.