न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को रांची रेल डिवीजन के गोविंदपुर रोड स्टेशन का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. इस योजना की शुरुआत उन्होंने फरवरी 2024 में की थी. इस बाबत सीनियर डीसीएम शुचि सिंह ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत गोविंदपुर स्टेशन को विकसित किया गया हैं. यहां स्टेट ऑफ आर्ट्स, नई स्टेशन बिल्डिंग, दिव्यांगजनों के लिए रैंप, पानी, शौचालय की अलग व्यवस्था की गई हैं. इसके अलावा यहां लिफ्ट, हाई लेबल प्लेटफार्म, यात्री शेड, स्टेशन के अंदर और बाहर लाइट, वेटिंग हॉल, एप्रोच रोड, फुट ओवर ब्रिज, अत्याधुनिक टिकट काउंटर, पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं. वहीं यात्रियों के बैठने के लिए जगह-जगह कुर्सियां लगाई गई हैं.