Wednesday, Aug 13 2025 | Time 02:07 Hrs(IST)
झारखंड


मालवाहक टाटा मैजिक से टक्कर में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल, ग्रामीणों में आक्रोश

मालवाहक टाटा मैजिक से टक्कर में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल, ग्रामीणों में आक्रोश

ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़11भारत





चंदनकियारी/डेस्क:  मालवाहक टाटा मैजिक व बाइक के टक्कर में बाइक सवार अमलाबाद ओपी क्षेत्र के मानपुर निवासी 50 वर्षीय सुनील धामी बुरी तरह घायल हो गए. जिन्हे सीएचसी में इलाज के बाद सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया गया है. घटना चंदनकियारी थाना क्षेत्र के झरिया रोड इजरी पुल के समीप शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है. जब घायल अपने बाइक से चंदनकियारी से मानपुर की ओर जा रहा था. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही टाटा मैजिक से जोरदार टक्कर हो गई. बता दें कि घटनास्थल में अक्सर ही सड़क हादसे होते हैं. जिससे कई मौतें भी हो चुकी है,परंतु अबतक उक्त स्थल को ब्लैक स्पाट घोषित नही किया गया. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है

 


 


 

अधिक खबरें
गंगा मंडल में 13 सेंटीमीटर की वृद्धि होने की संभवना, 13 और 14 अगस्त को साहेबगंज के सभी स्कूल बंद करने का आदेश
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 10:43 PM

निचली गंगा मंडल-2, में 11 अगस्त को 13 सेंटीमीटर की वृद्धि होने की संभवना है. ऐसी परिस्थिति में साहेबगंज जिला में वैसे सरकारी एवं निजी विद्यालय जो गंगा नदी के किनारे अवस्थित है और बाढ़ से प्रभावित है, 13 अगस्त और 14 अगस्त को बंद रहेंगे. इसको लेकर साहेबगंज डीसी ने आदेश जारी किया है. सभी बाढ प्रभावित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक को निदेशित किया जाता है कि इस आदेश का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे.

नेमरा पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात, देखें PHOTOS
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 10:24 PM

झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी भी आज नेमरा पहुंचे. सामने खड़े थे हेमंत सोरेन—सफेद वेश-भूषा में, चेहरे पर अपार दुख और आंखों में अपने पिता की यादें. इस रूप में उन्हें देखकर डॉ. अंसारी की आंखें भी नम हो गईं. उन्होंने कहा कि "सर, मैंने आपको इस रूप में कभी नहीं देखा. ऊपर वाले से दुआ करता हूं कि यह वेश-भूषा किसी को ना पहननी पड़े." डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि हेमंत सोरेन हमारे राम से भी बढ़कर हैं, और मैं उनका हनुमान हूं. हर दुख में, चट्टान की तरह उनके साथ खड़ा रहूंगा. इस मुलाकात के दौरान डॉ इरफान अंसारी काफी भावुक दिखे. उन्होंने मुख्यमंत्री को सांत्वना दी.

कल राजधानी रांची के इन इलाकों में बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति, देख लें पूरी डिटेल्स
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 7:27 PM

विद्युत शक्ति उपकेंद्र -पॉलीटेक्निक में पावर ट्रांसफार्मर, वीसीबी, बसबार इत्यादि में 13 अगस्त 2025 को सामान्य अनुरक्षण कार्य किया जाएगा.

राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 92वीं बैठक में शामिल हुए वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर और कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 6:42 PM

प्रोजेक्ट भवन, धुर्वा में आयोजित राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (SLBC) की 92वीं बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने राज्य में वित्तीय समावेशन एवं आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में बैंकों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की.

चान्हों अंचल के राजस्वकर्मी बेंजामिन कुजूर की डिस्चार्ज पिटीशन पर सुनवाई, ACB को जवाब दाखिल करने का निर्देश
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 5:56 PM

घूस लेने के मामले में चान्हों अंचल के राजस्वकर्मी बेंजामिन कुजूर की डिस्चार्ज पिटीशन पर एसीबी की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने ACB को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. बता दें कि आरोपी पर आरोप गठित होना है. इससे पूर्व बेंजामिन कुजूर ने खुद पर लगे आरोप को मुक्त कराने के लिए डिसचार्ज पिटीशन दाखिल किया है.