ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़11भारत
चंदनकियारी/डेस्क: चंदनकियारी थाना क्षेत्र के लाघला पंचायत अंतर्गत खराईघुटु में सांप के काटने से ट्रैक्टर चालक 33 वर्षीय मोहन रवानी की मौत हो गई है. मोहन रवानी रात करीब 12 बजे अपने घर में सो रहे थे. तभी अचानक सांप ने उन्हें काट लिया. परंतु सुबह गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए बोकारो अस्पताल ले जाया गया. लेकिन देर से पहुंचने के कारण उनका इलाज संभव नहीं हो पाया. इस कारण उनकी मौत हो गई. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राम सत्य प्रमाणिक को घटना की जानकारी मिलने के बाद उसने चंदनक्यारी पुलिस एवं अंचल के सीईओ को सूचना किया. मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर गांव पहुँचे. मोहन रवानी दो छोटे-छोटे बच्चों के पिता थे. उनकी मृत्यु से बच्चे अनाथ हो गए हैं. मृतक मोहन रवानी गांव में ही ट्रैक्टर चालक थे, इस घटना ने पूरे परिवार को तोड़ दिया है. परिजन मोहन की मौत से गहरे सदमे में हैं. उनका रो-रोकर हाल बेहाल है. मुखिया एंव ग्रामीणों ने सांप के काटने की इस घटना को लेकर प्रशासन से उचित कदम उठाने एवं गरीब को उचित मुआवजा देने की मांग की है. उनका कहना है कि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जाने चाहिए.