Wednesday, Aug 13 2025 | Time 02:09 Hrs(IST)
झारखंड


तेतुलिया ज़मीन घोटाला: पुनीत अग्रवाल की जमानत याचिका विशेष CID कोर्ट ने की खारिज, कहा- मिलीभगत से इनकार नहीं

तेतुलिया ज़मीन घोटाला: पुनीत अग्रवाल की जमानत याचिका विशेष CID कोर्ट ने की खारिज, कहा- मिलीभगत से इनकार नहीं

न्यूज़11 भारत 


रांची/डेस्क: बोकारो जिले के तेतुलिया मौजा की 100 एकड़ भूमि की अवैध खरीद-बिक्री के मामले में जेल में बंद व्यवसायी पुनीत अग्रवाल को रांची की विशेष सीआईडी अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया है. सुनवाई के दौरान अदालत के समक्ष कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि पुनीत अग्रवाल की भूमिका संदेह से परे नहीं है.

 

कोर्ट में सामने आए प्रमुख तथ्य

पुनीत अग्रवाल ने यह दावा किया कि वह सिर्फ एक निर्देश निवेशक हैं, जिन्होंने ज़मीन को डेवलप करने के लिए उमायुष मल्टीकॉम के साथ एकरारनामा किया था और 3.40 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. लेकिन जांच में सामने आया कि उमायुष के प्रतिनिधि ललन सिंह से उन्होंने कभी मुलाकात नहीं की, न ही उन्हें कभी देखा. इसके बावजूद इतना बड़ा सौदा किया गया. रजिस्ट्री प्रक्रिया और पूरे लेन-देन का संचालन शैलेष सिंह के माध्यम से किया गया, जिन्होंने उमायुष के नाम पर जमीन की रजिस्ट्री करवाई.

 

अदालत का निष्कर्ष

अदालत ने कहा कि यह मानना कठिन है कि पुनीत अग्रवाल केवल एक निर्दोष निवेशक हैं. राजबीर कंस्ट्रक्शन ने जिस कंपनी के साथ डील की (उमायुष मल्टीकॉम), वह सिर्फ एक लाख रुपये की पेड-अप कैपिटल वाली कंपनी थी, और अग्रवाल ने 3.40 करोड़ रुपये का भुगतान 18 महीने पहले ही कर दिया था, जबकि एकरारनामा बाद में हुआ. पैसे से रजिस्ट्री फीस का भुगतान हुआ, जिससे साफ है कि सौदे में अग्रवाल की संलिप्तता महज निवेश तक सीमित नहीं थी. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के बाद जब जमीन के विवाद की बात सामने आई, तब जाकर राजबीर कंस्ट्रक्शन ने उमायुष से किया गया समझौता रद्द कर दिया और 12% ब्याज सहित राशि वसूली के लिए मुकदमा दायर किया.

 

सीआईडी की दलील

सीआईडी ने अदालत में कहा कि पुनीत अग्रवाल व अन्य ने वन विभाग की भूमि को अवैध रूप से खरीदने-बेचने की साजिश रची थी, और अब जांच से बचने के लिए खुद को सिर्फ निवेशक बता रहे हैं. सभी पक्षों की दलीलों और दस्तावेजों की समीक्षा के बाद, अदालत ने यह मानने से इनकार कर दिया कि पुनीत अग्रवाल पूरी तरह निर्दोष हैं, और उन्हें जमानत देने से मना कर दिया.

 


 

 

 


 


 


 


 


 

अधिक खबरें
गंगा मंडल में 13 सेंटीमीटर की वृद्धि होने की संभवना, 13 और 14 अगस्त को साहेबगंज के सभी स्कूल बंद करने का आदेश
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 10:43 PM

निचली गंगा मंडल-2, में 11 अगस्त को 13 सेंटीमीटर की वृद्धि होने की संभवना है. ऐसी परिस्थिति में साहेबगंज जिला में वैसे सरकारी एवं निजी विद्यालय जो गंगा नदी के किनारे अवस्थित है और बाढ़ से प्रभावित है, 13 अगस्त और 14 अगस्त को बंद रहेंगे. इसको लेकर साहेबगंज डीसी ने आदेश जारी किया है. सभी बाढ प्रभावित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक को निदेशित किया जाता है कि इस आदेश का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे.

नेमरा पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात, देखें PHOTOS
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 10:24 PM

झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी भी आज नेमरा पहुंचे. सामने खड़े थे हेमंत सोरेन—सफेद वेश-भूषा में, चेहरे पर अपार दुख और आंखों में अपने पिता की यादें. इस रूप में उन्हें देखकर डॉ. अंसारी की आंखें भी नम हो गईं. उन्होंने कहा कि "सर, मैंने आपको इस रूप में कभी नहीं देखा. ऊपर वाले से दुआ करता हूं कि यह वेश-भूषा किसी को ना पहननी पड़े." डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि हेमंत सोरेन हमारे राम से भी बढ़कर हैं, और मैं उनका हनुमान हूं. हर दुख में, चट्टान की तरह उनके साथ खड़ा रहूंगा. इस मुलाकात के दौरान डॉ इरफान अंसारी काफी भावुक दिखे. उन्होंने मुख्यमंत्री को सांत्वना दी.

कल राजधानी रांची के इन इलाकों में बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति, देख लें पूरी डिटेल्स
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 7:27 PM

विद्युत शक्ति उपकेंद्र -पॉलीटेक्निक में पावर ट्रांसफार्मर, वीसीबी, बसबार इत्यादि में 13 अगस्त 2025 को सामान्य अनुरक्षण कार्य किया जाएगा.

राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 92वीं बैठक में शामिल हुए वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर और कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 6:42 PM

प्रोजेक्ट भवन, धुर्वा में आयोजित राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (SLBC) की 92वीं बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने राज्य में वित्तीय समावेशन एवं आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में बैंकों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की.

चान्हों अंचल के राजस्वकर्मी बेंजामिन कुजूर की डिस्चार्ज पिटीशन पर सुनवाई, ACB को जवाब दाखिल करने का निर्देश
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 5:56 PM

घूस लेने के मामले में चान्हों अंचल के राजस्वकर्मी बेंजामिन कुजूर की डिस्चार्ज पिटीशन पर एसीबी की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने ACB को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. बता दें कि आरोपी पर आरोप गठित होना है. इससे पूर्व बेंजामिन कुजूर ने खुद पर लगे आरोप को मुक्त कराने के लिए डिसचार्ज पिटीशन दाखिल किया है.