न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 26 जुलाई से 11 अगस्त तक ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है. फ्रांस के खूबसूरत शहर पेरिस में होने वाले इस आयोजन में दुनिया भर की टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारतीय खिलाड़ियों से ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. जापान में खेले गये पिछले ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन पहले की तुलना में काफी बेहतर हुआ था. भारत ने 1 गोल्ड और 2 सिल्वर समेत कुल 7 मेडल अपने नाम किये थे. टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा के बाद अब सभी भारतीय की निगाहें ओलंपिक में प्रदर्शन पर टिकी हैं. लेकिन इस बार का ओलंपिक सभी भारतीय के लिए बेहद खास है.
दरअसल देश में पहली बार कोई विधायक ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही है. जमुई से बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह का चयन ओलंपिक में शॉटगन ट्रैप वूमेन प्रतियोगिता के लिए हुआ है. इसी के साथ वो बिहार की भी पहली एथलीट बन गयी हैं जिनका चयन ओलंपिक के लिए हुआ है.
राजनीति में आने से पहले श्रेयसी सिंह निशानेबाजी में कमाल कर चुकी हैं. श्रेयसी वर्ष 2014 में ग्लासगों में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक, एशियाई खेलों में कांस्य पदक, वर्ष 2018 में ऑस्ट्रेलिया में कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए राष्ट्रपति ने अर्जुन अवार्ड से सम्मानित भी किया था.
वर्ष 2020 में श्रेयसी ने राजनीति की ओर कदम रखा और बीजेपी में शामिल हुईं. पार्टी ने जमुई सीट से चुनावी मैदान में उतारा और उन्होंने जीत भी हासिल की. विधायक बनने के बाद भी श्रेयसी ने निशानेबाजी का अभ्यास नहीं छोड़ा. इसी का परिणाम है कि वो देश की पहली महिला विधायक बनने जा रही हैं जो ओलंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी.
श्रेयसी के पिता सांसद और केंद्र में मंत्री रहे वहीं उनकी मां भी सांसद रहीं. अब पूरे देश की नज़रें इस युवा विधायक पर टिकी रहेंगी. श्रेयसी के कंधे पर ओलंपिक खेलों में भारत को पदक दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी रहेगी.