न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिरसा जैविक उद्यान (बिरसा जू) में इन दिनों खुशी का माहौल है. यहां की शान मानी जाने वाली मादा हिप्पो 'लिली' ने दो स्वस्थ शावकों को जन्म दिया है. यह लिली की अब तक की पांचवीं संतति है, जिससे जू प्रशासन और पर्यटकों में उत्साह देखा जा रहा है.
नन्हे मेहमानों के आने के साथ ही जू परिसर में चहल-पहल
नन्हे मेहमानों के आने के साथ ही जू परिसर में चहल-पहल बढ़ गई है. दोनों नवजात हिप्पो पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उनकी देखभाल विशेष निगरानी में की जा रही है. जू प्रशासन के अनुसार, आने वाले दिनों में अगर सब कुछ सामान्य रहा, तो इन शावकों को भी सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए लाया जाएगा.
लिली की मां बनने की यह पांचवीं बार
हिप्पो जैसे विशाल और आकर्षक जानवर के दो बच्चों के आगमन से बिरसा जू की लोकप्रियता में भी इजाफा होने की उम्मीद है. पर्यटक अब इन नन्हे हिप्पो शावकों की एक झलक पाने को उत्साहित हैं.जू प्रबंधन ने जानकारी दी कि लिली की मां बनने की यह पांचवीं बार है और हर बार उसने स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया है, जो बिरसा जू की प्रजनन योजना की सफलता को दर्शाता है.