न्यूज़11 भारत
चाईबासा/डेस्क: झारखंड में नक्सल उन्मूलन अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है. चाईबासा जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के आर्थिक मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में नकदी बरामद की है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 35 लाख रुपए की रकम बरामद की, जिसे नक्सलियों ने इलाके में डंप किया था.
प्रारंभिक जांच के मुताबिक, यह रकम नक्सल गतिविधियों को अंजाम देने के लिए रखी गई थी. सूत्रों के अनुसार, इस धन का उपयोग सुरक्षा बलों को निशाना बनाने और विस्फोटक सामग्री खरीदने की योजना के तहत किया जाना था.पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां फिलहाल पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही हैं और ऑपरेशन अब भी जारी है. अधिकारियों ने यह भी संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में इस कार्रवाई से जुड़े और भी अहम खुलासे हो सकते हैं. चाईबासा के करायकेला थाना क्षेत्र में ये कार्रवाई की गई.
यह कार्रवाई नक्सलियों के नेटवर्क को आर्थिक रूप से कमजोर करने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.