प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: टाटीझरिया थाना क्षेत्र के होलंग और रोल पत्थर के बीच हुई सड़क दुर्घटना में बाइक चालक युवक की मौत हो गई है. जबकि बाइक सवार एक घायल हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार, एसयूवी कार नंबर जेएच 22 जी 2656 और केटीएम बाइक जेएच 02 ब यू 2320 के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. जिसमे बाईक के परखच्चे उड़ गए. कार सवार बाबा धाम कांवर यात्रा से लौट रहे थे.
दुर्घटना होते ही कार छोड़कर सभी सवार फरार हो गए. दुर्घटना में बाईक चालक 25 वर्षीय विकास गंझू पिता बंधन गंझू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं घायल 26 वर्षीय अशोक गंझू पिता गणेश गंझू को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. दोनों हीं युवक विष्णुगढ़ क्षेत्र के महुआटांड निवासी हैं. सूचना मिलते ही टाटीझरिया थाना के एसआई पवन कुमार, एएसआई सोनाराम हेंब्रम, रामप्रवेश राय समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाबुझा कर जाम हटाया.