प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
चतरा/डेस्क: मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के कदगावां पंचायत में देर रात्रि एक कार सवार पांच लोग वाहन से लेढ़िया नदी पर पुल को पार कर रहे थे. इस दौरान अचानक तेज बहाव गति से पानी का उपर से होकर बहने के कारण उसके प्रवाह के वेग में कार जेएच 10 एडब्लू 7946 बहकर पुल के नीचे पानी में जा गिरी और गड्ढे में जा फंसी. सभी कार सवार शालेय गांव में मोहन चंद्रवंशी के दाह संस्कार से कोडरमा लौट रहे थे. कार में सवार डोमन राम (64), रिंकी देवी (34), विशाल राम (27), ऊषा देवी (60) सभी कोडरमा निवासी पानी में फंसकर डूबने लगे. स्थानीय ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद चारों को पानी से बाहर निकाला. इस बचाव में योगेश सिंह, संजय, बिरेंद्र राणा, सुरेंद्र चंद्रवंशी, संजय चंद्रवंशी, सीताराम चंद्रवंशी, मुखिया अशोक भुइयां, बिट्टू सिंह, आर्यन चंद्रवंशी समेत अन्य दर्जनों ग्रामीण लगे रहे.
इसके बाद स्थानीय लोगों ने उपायुक्त से मदद मांगी. उपायुक्त कृतिश्रीजी के दिशा-निर्देश पर बीडीओ मनीष कुमार, थाना प्रभारी आशीष प्रसाद सदलबल के साथ मौके पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत से ग्रामीणों की मदद से पुल के नीचे डूबी कार को क्रेन की सहायता से नदी से बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि कार पर सवार परिवार के सभी लोग शालेय गांव में मोहन चंद्रवंशी का दाह संस्कार करते हुए कोडरमा लौट रहे थे, तभी कदगांवा गांव के पास लेढ़िया नदी के बीच छोटी पुल पर कम पानी को बहता हुआ देख कार सवार ने उसपर से गाड़ी पार करने लगा. लेकिन आधे पुल को ही वे पार कर पाए थे कि अचानक पानी के तेज बहाव में कार बह गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में करीब चार दिन से बारिश नहीं हुई थी, इसलिए पुल पर पानी का तेज बहाव नहीं था, पर आज तेज बहाव में गाड़ी बह गई. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार बड़े पुल के निर्माण को लेकर आवेदन स्थानीय विधायक-सांसद को सामूहिक रूप से देने के बावजूद अबतक कोई समाधान नहीं निकला है.