संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: पलामू जिले के बेलवाटिकर स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की शाखा में बुधवार रात को चोरी का एक असफल प्रयास हुआ. बदमाशों ने अत्याधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल कर बैंक को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन बैंक के अलार्म सिस्टम की सक्रियता से उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए.
पुलिस के अनुसार, चोरों का एक समूह रात के अंधेरे में बैंक परिसर में घुसा. वे अपने साथ गैस सिलेंडर, गैस कटर, और अन्य कई उपकरण लेकर आए थे, जिससे यह प्रतीत होता है कि उनका इरादा बैंक के तिजोरी को काटकर नकदी चुराने का था. उन्होंने संभवतः बैंक के पिछले हिस्से या किसी कम निगरानी वाले क्षेत्र से प्रवेश किया.
अलार्म की बजह से बचा बैंक
चोर जैसे ही अपने काम में जुटे, बैंक का स्वचालित अलार्म सिस्टम सक्रिय हो गया. तेज आवाज सुनकर चोर घबरा गए और उन्हें तुरंत मौके से भागना पड़ा. वे अपने साथ लाए सभी उपकरण, जैसे गैस सिलेंडर और कटर, वहीं छोड़कर फरार हो गए.
पुलिस की कार्रवाई और जांच
सुबह बैंक खुलने पर कर्मचारियों ने बिखरे हुए उपकरण और चोरी के प्रयास के निशान देखे, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस दल मौके पर पहुंचा और सभी बरामद उपकरणों को अपने कब्जे में ले लिया. इन उपकरणों से पुलिस को चोरों तक पहुंचने में कुछ सुराग मिल सकते हैं.
फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश में जुट गई हैं. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है और मुखबिरों से भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा हैं. पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही इन अपराधियों को पकड़ लेंगे.
सुरक्षा पर सवाल
यह घटना एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं. हालांकि इस बार अलार्म सिस्टम ने बड़ा नुकसान होने से बचा लिया, लेकिन यह आवश्यक है कि बैंक अपनी सुरक्षा प्रणाली को और मजबूत करें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को पूरी तरह से रोका जा सके.