न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शनिवार यानी आज सुबह लातेहार जिले के इचवार जंगलों में सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में झारखंड जनसंघर्ष मुक्ति मोर्चा (JJMP) का मोस्ट वांटेड और 10 लाख अन्य उग्रवादी भी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में ढेर हो गया. लातेहार एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में चले इस संयुक्त ऑपरेशन में CRPF और झारखंड पुलिस की टीमें शामिल थी. गुप्त सूचना मिली थी कि JJMP सुप्रीमो पप्पू लोहरा अपने साथियों के साथ किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में इचवार के जंगल में मौजूद हैं. सूचना के आधार पर इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.
जैसे ही सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी शुरू की, उग्रवादियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला और दोनों ओर से हुई गोलीबारी के बाद पप्पू लोहरा और 5 लाख इनामी प्रभात लोहरा मारा गया.