प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत इंडियन बैंक छिपादोहर में आयोजित एक सादे समारोह में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दो मृतक बीमित व्यक्तियों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये की बीमा राशि प्रदान की गई.
इस मौके पर जेएसएलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अरुण कुमार, इंडियन बैंक छिपादोहर के शाखा प्रबंधक हिमांशु रंजन, जोनल अधिकारी मुकुंद लाल, सहायक प्रबंधक संजय तिर्की, कृषि पदाधिकारी अर्जुन कोड़ा, सामुदायिक समन्वयक अखिलेश कुमार सिंह, मंटू प्रसाद तथा बैंक सखी सुषमा देवी उपस्थित रहीं.
कार्यक्रम के दौरान दोनों आश्रितों को सांकेतिक रूप से डमी चेक सौंपा गया. इस पहल से योजना के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ेगी और अधिक से अधिक लोग बीमा योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित होंगे.