न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जर्मनी के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में शुमार हैम्बर्ग सेंट्रल स्टेशन शुक्रवार शाम उस वक्त दहशत के मंजर में बदल गया, जब 39 वर्षीय एक महिला ने चाकू से हमला कर 13 लोगों को घायल कर दिया. इस हमले में 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि बाकी घायल हैं.
यह घटना प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 के पास हुई, जो सामान्य दिनों में ही अत्यधिक भीड़भाड़ वाले इलाके होते हैं. शुक्रवार की शाम होने के कारण स्टेशन पर भारी भीड़ मौजूद थी. ऐसे में महिला द्वारा किया हमला कुछ ही मिनटों में अफरा-तफरी में बदल गया. जानकारी के मुताबिक, हमले के बाद कुछ यात्रियों को ट्रेनों के भीतर ही प्राथमिक उपचार दिया गया जबकि कई लोगों को स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाया गया. घटनास्थल पर पहुंचे आपातकालीन वाहनों और सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल बैरिकेडिंग कर दी ताकि आम लोगों को घायल यात्रियों से दूर रखा जा सके.
इस खौफनाक हमले को अंजाम देने वाली महिला को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस अधिकारी महिला को प्लेटफॉर्म से बाहर लाकर पुलिस वाहन में बैठा रहे हैं. हैम्बर्ग पुलिस ने जानकारी दी है कि हमलावर महिला अकेली थी और फिलहाल इस हमले को लेकर किसी आतंकी साजिश से जोड़कर नहीं देखा जा रहा हैं. हालांकि जांच जारी हैं.