प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र में गुटखा बिक्री पर प्रतिबंध को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है. शनिवार को अंचलाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में बरवाडीह थाना के एएसआई श्याम नारायण ओझा एवं पुलिस बल की उपस्थिति में संयुक्त अभियान चलाया गया. इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न दुकानों में छापेमारी कर दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे तत्काल प्रभाव से गुटखा की बिक्री बंद करें.
अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में किसी दुकान में गुटखा बिकता हुआ पाया गया, तो संबंधित दुकानदार के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसमें चालान, जुर्माना के साथ-साथ आवश्यकतानुसार प्राथमिकी दर्ज कर सजा दिलाई जाएगी.
अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि गुटखा न केवल स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है, बल्कि यह समाज में नशे की प्रवृत्ति को भी बढ़ावा देता है. उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान जनहित और खासकर युवाओं के स्वास्थ्य संरक्षण के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
अभियान के दौरान कई दुकानदारों ने गुटखा बिक्री बंद करने का आश्वासन दिया और प्रशासन को सहयोग देने की बात कही. वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा और युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने में मदद मिलेगी. प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि इस अभियान को निरंतर चलाया जाएगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी.