न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गुमला में बड़ा नक्सल एनकाउंटर, जवानों ने 3 जेजेएमपी उग्रवादियों को ढेर किया. AK-47, इंसास राइफल समेत कई हथियार बरामद किए गए हैं. यह मुठभेड़ घाघरा थाना क्षेत्र के लावादाग जंगल में हुआ हैं. झारखंड से लाल आतंक का बरसात तक के सफाये का टागरेट लिया गया हैं. अब तक मुठभेड़ में 24 नक्सली ढेर हो चुके हैं. बता दें कि, हाल में बोकारो, लातेहार, पलामू और गुमला में नक्सली मारे गए थे.
2025 में बीते 5 वर्षों में सबसे ज्यादा नक्सली मारे गए हैं. बता दें कि वर्ष 2019 में 36 मुठभेड़ में 31 उग्रवादी ढेर हुए थे. वहीं 2019 से लेकर 25 जुलाई 2025 तक की बात करें तो 159 मुठभेड़ में 118 नक्सली ढेर हो चुके हैं. 2025 के आंकड़े देखे तो जनवरी से जून तक 201 नक्सली गिरफ्तार हो चुके हैं. जवानों के एक्शन से लगातार लाल आतंक की कमर टूट रही हैं.