न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: बिहार के गया जिले के बोधगया में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां होमगार्ड भर्ती में शामिल होने आई 26 वर्षीय महिला अभ्यर्थी के साथ एम्बुलेंस में सामूहिक दुष्कर्म किया गया. यह घटना बीएमपी -3 परिसर में चल रही होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया के दौरान हुई.
फिजिकल टेस्ट के दौरान बिगड़ी तबियत
मिली जानकारी के मुताबिक, अभ्यर्थी का फिजिकल टेस्ट चल रहा था, तभी उसकी तबियत अचानक बिगड़ गई. उसे इलाज के लिए तत्काल मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. रस्ते में मौजूद एम्बुलेंस स्टाफ ने मान्यवाता को शर्मसार करते हुए उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
बेहोशी की हालत में दुष्कर्म
पीडिता, जो इमामगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है, ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि जब वह बेहोश थी, तब एम्बुलेंस में सवार 3-4 लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. वर्तमान में उसका इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा हैं.
प्राथमिकी दर्ज
घटना के सामने आने के बाद बोधगया थाना में पीडिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. गया के एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया हैं.बोधगया के एसडीपीओ के नेतृत्व में यह टीम जांच कर रही हैं.
दो गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए एम्बुलेंस चालक और एक टेक्नीशियन को गिरफ्तार कर लिया हैं. दोनों से गहन पूछताछ की जा रही हैं. इसके साथ ही, घटनास्थल और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि इस घिनौने कृत्य में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान की जा सकें.