झारखंड » गुमलाPosted at: जुलाई 26, 2025 जेपीएससी परीक्षा में चक्रधरपुर के रसिका जामुदा ने की सफलता हासिल

रोहन निषाद/न्यूज़ 11भारत
चक्रधरपुर/डेस्क: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर के सुदूर जंगल में बसा धरमसाई गांव के जामुदा परिवार ने एक बार फिर अपनी मेहनत और लगन का प्रदर्शन किया है. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में रसिका जामुदा ने 299वां रैंक हासिल कर झारखंड प्रशासनिक सेवा में सफलता प्राप्त की है.
रसिका की सफलता की कहानी
रसिका जामुदा वर्तमान में बोकारो के नियोजन पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं और उन्होंने नौकरी में रहते हुए जेपीएससी की तैयारी की. उनकी स्कूली शिक्षा शहर के कारमेल स्कूल से हुई है. रसिका की सफलता में उनके डीएसपी भाई मंगल सिंह जामुदा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जो पहले से ही जेपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर चुके हैं.
भाई-भाई की जोड़ी
मंगल सिंह जामुदा वर्तमान में डीएसपी के पद पर अपनी सेवा दे रहे हैं. दोनों भाई-भाई की सफलता क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी. रसिका की सफलता से धरमसाई जैसे पिछड़े इलाकों का भी नाम रौशन हुआ है.
आगे की राह
अब रसिका जामुदा झारखंड प्रशासनिक सेवा में अपना योगदान देंगे और समाज के लिए काम करेंगे. उनकी सफलता से अन्य युवाओं को भी सरकारी सेवाओं में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया जा सकता है.