झारखंड » गुमलाPosted at: जुलाई 25, 2025 ड्रिंक एंड ड्राइव ने ली फिर एक युवक की जान, टेम्पू पलटने से एक युवक की गई जान
न्यूज़11 भारत
गुमला /डेस्क: बसिया थाना क्षेत्र के बनागुटू बसिया सिसई रोड पर टेम्पु पलटने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, बसिया प्रखंड के अघर्मा गांव निवासी विक्रम केरकेटा उम्र 32 वर्ष और उसका दोस्त सुजीत डूंग-डूंग किसी कार्य से कुम्हारी की ओर जा रहे थे तभी बनागुटू के पास टेम्पु पलट गई। जिसके कारण दोनों युवकों को गंभीर चोट आई. राहगीरों के द्वारा एंबुलेंस को बुला कर उन्हें बसिया रेफरल अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने सुजीत डूंग डूंग को मृत घोषित कर दिया, वही उसके दोस्त विक्रम केरकेटा का प्राथमिक की उपचार किया जा रहा है. सूचना के अनुसार दोनों युवक नशे में थे.