झारखंडPosted at: जुलाई 26, 2025 हिचकी नहीं रुकने पर वृद्ध ने चाकू से काटा अपना गला, रिम्स रेफर
सरकारी एंबुलेंस 108 पर उठे सवाल, ड्राइवर ने कहा गाड़ी में तेल नहीं है मरीज को ले जाने में असमर्थ

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गुमला सदर थाना क्षेत्र के टेंसेरा गांव निवासी 66 वर्षीय वृद्ध इंदर साहु ने चाकू से अपना गला काट लिया. दरअसल, दो-तीन दिनों से वृद्ध को हिचकी आ रहा था. परिजन गांव के ही डॉक्टर से इलाज कराए थे लेकिन हिचकी रुकने का नाम नहीं ले रहा था. जिससे तंग आकर वृद्ध ने चाकू से अपना गला काट लिया उस समय घर पर कोई नहीं था वृद्ध की पत्नी घास काटने खेत गई थी जबकि अन्य लोग खेती बाड़ी के काम से बाहर थे. जब परिजन घर लौटे तो खून से लथपथ वृद्ध को जमीन पर पड़े देखा इसके बाद तत्काल उसे सदर अस्पताल लाया गया.
घर वालों ने बताया कि वृद्ध को अन्य बीमारी भी है. लेकिन दो-तीन दिनों से लगातार हिचकी हो रहा था. ठीक नहीं होने पर उसने चाकू से अपना गला काट लिया. वहीं सदर अस्पताल में इलाज के उपरांत गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे रिम्स रेफर कर दिया.
108 एंबुलेंस पर उठ रहे हैं सवाल
वहीं, रिम्स रेफर करने के बाद परिजन 108 एंबुलेंस को कॉल किया, परंतु वहां से जवाब आया कि एंबुलेंस में तेल नहीं रहने के कारण मरीज को रिम्स ले जाने में असमर्थ है परंतु बात यहां पर उठाता है कि क्या झारखंड सरकार स्वास्थ्य सुविधा और एंबुलेंस को लेकर सजग है परंतु 108 की ऐसी सुविधा मरीज के किस काम की.