Monday, Aug 11 2025 | Time 05:36 Hrs(IST)
झारखंड


विभावि में 54 करोड़ लागत से बनने वाले 'रिसर्च एवं इनक्यूबेशन सेंटर' का भूमि पूजन सम्पन्न

विश्वविद्यालय को केंद्र सरकार से मिले हैं 99.6 करोड़ रुपए
विभावि में 54 करोड़ लागत से बनने वाले 'रिसर्च एवं इनक्यूबेशन सेंटर' का भूमि पूजन सम्पन्न

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत


हजारीबाग/डेस्क:  विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो चंद्र भूषण शर्मा ने विश्वविद्यालय की प्रथम महिला श्रीमती सरिता शर्मा के साथ शनिवार, 9 अगस्त को विश्वविद्यालय के नए 'रिसर्च एवं इनक्यूबेशन सेंटर' भवन का भूमि पूजन किया. कुलपति ने बताया कि एक तरफ जहां यह दिन सावन पूर्णिमा और रक्षाबंधन का है वही आज 9 अगस्त 'अंतरराष्ट्रीय जनजाति दिवस' भी है. इस प्रकार यह दिन झारखंड राज्य और विशेष कर हजारीबाग में अवस्थित विनोबा भावे विश्वविद्यालय के लिए अत्यंत शुभ है. यही कारण है कि इस महत्वाकांक्षी योजना के प्रारंभ के लिए 9 अगस्त के दिन का चयन किया गया. भूमि पूजन के समय कल कुलपति के साथ विश्वविद्यालय के कुलसचिव सह समाज विज्ञान के संकायअध्यक्ष डॉ सादिक रज्जाक एवं कुलपति सचिवालय में कार्यरत जयप्रकाश सिंह उपस्थित थे.

 

इस योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उसेट के प्राध्यापक डॉक्टर अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि यह भवन जी प्लस चार का निर्माता होना है. उन्होंने बताया कि इस योजना का भवन एवं फर्नीचर को लेकर कुल लागत 54 करोड़ के लगभग का है. इस एडवांस्ड रिसर्च एंड डेवलपमेंट कम इनक्यूबेशन सेंटर भवन का निर्माण झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, रांची के द्वारा होना है. 

डॉ अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में उच्च शिक्षण संस्थानों में एक्सेस इक्विटी और क्वालिटी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से केंद्र प्रायोजित योजना पीएम उषा के अवयव 'मल्टीडिसीप्लिनरी एजुकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (MERU)' के अंतर्गत विद्यमान राजकीय विश्वविद्यालय को बहुविषेक एवं अनुसंधान के क्षेत्र में स्थापित किया जाना है. इसी क्रम में दिनांक 17-18 जनवरी 2024 को  आहूत प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड के प्रथम बैठक में मेरु (MERU) के अंतर्गत विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग हेतु  लगभग 99 करोड़ रुपए की योजना की स्वीकृति प्रदान की गई थी. 

 

डॉ अरुण मिश्रा ने बताया कि मेरु (MERU) के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए झारखंड राज्य में शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग में सेंटर आफ एक्सीलेंस ऑन साइबर सिक्योरिटी,सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस इन रिमोट सेंसिंग एंड जी आई एस, सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस ऑन सोशल साइंस और सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस ऑन अप्लाइड साइंस की स्थापना की जानी है.

 


 

 


 

अधिक खबरें
स्मार्ट मीटर के विरोध में 13 अगस्त को बोकारो थर्मल प्रशासनिक भवन समक्ष होगा प्रदर्शन
अगस्त 10, 2025 | 10 Aug 2025 | 9:48 PM

बोकारो थर्मल बेरमो. गोविंदपुर डी पंचायत भवन में मुखिया चन्दना मिश्रा की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई . बैठक में डीवीसी के द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का का जमकर विरोध किया गया साथ ही उपभोक्ताओं

मनोहरपुर साइडिंग दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष बने हरेन सिंह, बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय
अगस्त 10, 2025 | 10 Aug 2025 | 9:41 PM

साइडिंग दुर्गा पूजा समिति की बैठक रविवार को मुखिया पूजा कुजूर की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष हरेन सिंह को बनाया गया है. वहीं उपाध्यक्ष विश्वशील वैभव , सचिव कार्तिक गोप,विनोद सिंह उपसचिव

बरवाडीह की तीन पंचायतों में कांग्रेस का 'संगठन सृजन मंथन' कार्यक्रम संपन्न
अगस्त 10, 2025 | 10 Aug 2025 | 8:41 PM

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ,लातेहार प्रभारी पूर्व राज्यसभा सांसद माननीय धीरज प्रसाद साहू, मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह के निर्देशानुसार बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के केचकी, पोखरी कला

पत्नी ने फटकारा तो पति ने पी ली फिनायल, अस्पताल में चल रहा इलाज
अगस्त 10, 2025 | 10 Aug 2025 | 8:36 PM

पतरातु थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमानगढी 29 रोड नंबर में अतीश राम ने शराब पीकर अपने आवास आया, इस पर उसकी पत्नी ने डांट फटकार लगाया जिससे आवेश में आकर अतीश राम ने फिनायल पिया, परिजनों द्वारा तुरंत इलाज करने हेतु

झामुमो ने चंदनकियारी पार्टी कार्यालय में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी
अगस्त 10, 2025 | 10 Aug 2025 | 7:49 PM

झारखंडियों की आत्मा थे दिशोम गुरु शिबू सोरेन। जिन्होंने दबे कुचले आदिवासी व मूलवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए अपने जीवन को समर्पित किया था। उक्त बातें झामुमो चंदनकियारी प्रखंड कमिटी के अध्यक्ष कालीपद महतो ने