राजेश कुमार/न्यूज 11 भारत
बोकारो थर्मल बेरमो/डेस्क: बोकारो थर्मल बेरमो. गोविंदपुर डी पंचायत भवन में मुखिया चन्दना मिश्रा की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई . बैठक में डीवीसी के द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का का जमकर विरोध किया गया साथ ही उपभोक्ताओं को झारखंड सरकार की तरह दो सौ यूनिट बिजली प्रतिमाह फ्री देने की मांग किया गया. बैठक में स्मार्ट मीटर के विरोध में 13 अगस्त को डीवीसी के प्रशासनिक भवन समक्ष प्रदर्शन कर सात सूत्री मांग पत्र सौंपने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में जिला परिषद सदस्य शहजादी बानो, भाजपा के पूर्व बोकारो जिला अध्यक्ष भारत यादव, मोतीलाल महतो, श्रवण सिंह, उप मुखिया देवती देवी, कांग्रेस नेता रिंकू सिंह, महेश सिंह,सुषमा कुमारी, रामेश्वर साव , नागेश्वर प्रजापति, सहित कई लोग उपस्थित थे. सात सूत्री मांगों में मुख्य रूप से गोबिंदपुर डी पंचायत के निजी कालोनियों के आवासों में स्मार्ट मीटर लगाने का प्रस्ताव स्थगित किया जाये.
डीवीसी के विद्युत् उपभोक्ताओं को झारखंड सरकार के तर्ज पर 200 यूनिट बिजली मुफ्त में दिया जाये. बोकारो ताप विद्युत् केंद्र के अपने आवासीय परिसर में जहां स्मार्ट मीटर लगाया गया है, वहां से स्मार्ट मीटर हटा कर पोस्ट पेड मीटर के माध्यम से बिल भुगतान की व्यवस्था पूर्ववत किया जाय.बोकारो ताप विद्युत् केंद्र के अपने आवासीय परिसर में स्मार्ट मीटर लगाने वाले उपभोक्ताओं के विवादित बिल की समस्या का निवारण स्थानीय स्तर पर यथाशीघ्र किया जाये.
डीवीसी के विद्युत् उपभोक्ताओं के विवादित बिल का निवारण अथवा अन्य समस्याओं के लिए स्थानीय स्तर पर प्रभावी व्यवस्था बनाया जाये.
. बोकारो ताप विद्युत् केंद्र के अपने आवासीय परिसर अथवा निजी कालोनियों में डीवीसी के विद्युत् उपभोक्ताओ को निर्बाध रूप से विद्युत् आपूर्ति सुनिश्चित किया जाये.
विद्युत् उत्पादन में संलग्न डीवीसी कर्मियों एवं ठेका श्रमिको के साथ समान्य उपभोक्ताओं जैसा व्यवहार बंद किया जाये तथा उन्हें रियायत दिया जाय . मांगे शामिल हैं.