सुमित कुमार पाठक/न्यूज 11 भारत
पतरातू/डेस्क: पतरातु थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमानगढी 29 रोड नंबर में अतीश राम ने शराब पीकर अपने आवास आया, इस पर उसकी पत्नी ने डांट फटकार लगाया जिससे आवेश में आकर अतीश राम ने फिनायल पिया, परिजनों द्वारा तुरंत इलाज करने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू लाया गया जहां डॉक्टर अमित तिर्की के देखरेख में इलाज किया गया फिलहाल वह खतरे से बाहर है लेकिन बेहतर इलाज के लिए रामगढ़ सदर भेजा.