प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ,लातेहार प्रभारी पूर्व राज्यसभा सांसद माननीय धीरज प्रसाद साहू, मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह के निर्देशानुसार बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के केचकी, पोखरी कला और बेतला पंचायत में रविवार को कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने के उद्देश्य से संगठन सृजन मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर पंचायत अध्यक्षों एवं पंचायत कमिटियों का विस्तार करते हुए चयनित पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए. कार्यक्रम की अध्यक्षता बरवाडीह प्रखंड अध्यक्ष प्रिंस गुप्ता ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पुत्र विजय बहादुर सिंह, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष नसीम अंसारी, प्रदेश प्रतिनिधि रविंद्र राम और बरवाडीह पर्यवेक्षक विश्वनाथ पासवान उपस्थित रहे.
इस दौरान पोखरी कला पंचायत के अध्यक्ष के रूप में फिरोज अंसारी, बेतला पंचायत के संजय सिंह और केचकी पंचायत के संजय सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई. उपाध्यक्ष पद पर एलीस एक्का, सिकंदर अंसारी और अजमतुला अंसारी चुने गए, वहीं महासचिव पद पर बेतला के रनविजय सिंह, वजीर अंसारी, रंजन कुमार सहित अन्य को मनोनीत किया गया.
चयनित सभी पदाधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि वे कांग्रेस पार्टी को गांव-गांव और पंचायत-पंचायत तक मजबूत करने के लिए ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करेंगे. विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी हर पंचायत में मजबूत संगठन खड़ा कर रही है ताकि जनता की समस्याओं को जमीनी स्तर पर सुलझाया जा सके और कांग्रेस की विचारधारा को और अधिक व्यापक बनाया जा सके.