प्रिंस यादव/न्यूज़11 भारत
गोड्डा/डेस्क: गोड्डा लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होना है. जिसके लिए सभी पार्टियों के दिग्गज नेता लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं और जनता को साधने की कोशिश कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे के समर्थन में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह आज यानी (30 मई) को चुनाव प्रचार करने गोड्डा पहुंचीं. एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने निशिकांत दुबे के समर्थन में रोड शो किया और उनके लिए जनता से वोट की अपील की.
वहीं 29 तारीख को भाजपा सांसद भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ व आम्रपाली दुबे ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के पक्ष में रोड शो किया था. गौरतलब है कि गोड्डा लोकसभा सबसे हॉट सीट माना जाता है. यहां से निशिकांत दुबे तीन बार सांसद चुने गए है. उसके प्रतिद्वंदी प्रत्याशी प्रदीप यादव को तीनों बार यहां से पटकनी खानी पड़ी थी. हालांकि इस बार मुकाबला दिलचस्प होने वाला है.