न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गोड्डा जिला में सांप के काटने से सगे भाई बहन की मौत हो गई हैं. मामला गोड्डा सदर प्रखंड के सैदापुर ग्राम की है. मृतक बच्चे 6 वर्ष और 9 वर्ष के है. घटना देर रात कि है जब घर के सभी बच्चे एक साथ मोबाइल देख रहे थे, तभी घर में जहरीला सांप काट लिया, वही परिजनो ने दोनों बच्चे को गांव में ही झाड़फुक कराने की आगे जहां एक बच्चे कि मौत हो गया, वही दूसरे बच्ची की हालत गंभीर होने पर परिजनो ने गोड्डा सदर अस्पताल लाया, जहां इलाज के दौरान दूसरे बच्चे कि भी मौत हो गई. वही मृतक बच्चे का नाम आदित्य कुमार,6वर्ष व अस्तुती कुमारी,9बर्ष, पिता हीरा लाल राउत है