Saturday, Jul 12 2025 | Time 10:08 Hrs(IST)
  • पतरातू में सांड का आतंक, हमले से दो घायल
  • देवघर: DC ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की सुविधा, विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
झारखंड » गोड्डा


गोड्डा में फिर एक बार नवविवाहिता चढ़ी दहेज की बली, एक माह पहले हुई थी शादी

गोड्डा में फिर एक बार नवविवाहिता चढ़ी दहेज की बली, एक माह पहले हुई थी शादी
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क:  गोड्डा में फिर एक बार नवविवाहिता दहेज की बली चढ़ गई. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक नवविवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. महागामा थाना क्षेत्र की रहने वाली अनिशा कुमारी की शादी इसी साल 24 मई को बिहार गांव निवासी मनीष मंडल से हुई थी.



मामला गोड्डा जिला के ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के बिहारी गांव कि है जहां एक नवविवाहिता की ससुराल में संदेहास्पद स्थिती में जलने से मौत हो गई है, वही नवविवाहिता की मौत हो जाने से, मृतिका के मायके वालों ने, दहेज में गाड़ी और सोने की अंगुठी नहीं दिए जाने पर, गला दबाकर जलाकर हत्या का लगाए आरोप, मृतिका अनिशा कुमारी महगामा थाना क्षेत्र कि है, जो पिछले माह 24 मई 2025 को ,ठाकुर गंगटी थाना छेत्र के बिहार गांव निवासी मनीष मंडल के साथ हुई थी.



शादी के दो सप्ताह बाद ही मनीष ने दहेज में सोने की अंगूठी और गाड़ी की मांग शुरू कर दी थी ,मृतका के भाई संतोष कुमार मंडल के अनुसार, दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर मनीष ने अनिशा से बात कराना बंद कर दिया था,पिछले तीन दिनों से अनिशा से किसी से संपर्क नहीं हो पा रहा था.



बीती रात एक ग्रामीण से घटना की जानकारी मिलने पर परिजन ससुराल पहुंचे. वहां पता चला कि अनिशा का गला दबाकर उसे कमरे में जलाने की कोशिश की गई.



मृतका के भाई की शिकायत पर पति मनीष मंडल और उसके पिता जुगल मंडल के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ,पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

 


 


 

अधिक खबरें
गोड्डा में फिर एक बार नवविवाहिता चढ़ी दहेज की बली, एक माह पहले हुई थी शादी
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 1:39 PM

गोड्डा में फिर एक बार नवविवाहिता दहेज की बली चढ़ गई. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक नवविवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. महागामा थाना क्षेत्र की रहने वाली अनिशा कुमारी की शादी इसी साल 24 मई को बिहार गांव निवासी मनीष मंडल से हुई थी.

डीएवी ऊर्जानगर में छात्र-परिषद का गठन, आदित्य हेडब्वाय और वैभवी हेडगर्ल बनीं
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 8:59 PM

डीएवी पब्लिक स्कूल, ऊर्जानगर, ईसीएल महागामा में सत्र 2025-26 के लिए छात्र-परिषद का गठन किया गया. विद्यालय संचालन में छात्र सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गठित इस परिषद में आदित्य कुमार जायसवाल और वैभवी कुमारी दोनों कक्षा-12वीं के क्रमशः हेडब्वाय और हेडगर्ल चुना गया. प्रीतम प्रीत मुर्मू एवं अनुष्का श्री (कक्षा-11वीं) को डिप्टी हेडब्वाय एवं डिप्टी हेडगर्ल की जिम्मेदारी सौंपी गई.

गोड्डा में सांप के काटने से सगे भाई बहन की मौत
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 2:03 PM

गोड्डा जिला में सांप के काटने से सगे भाई बहन की मौत हो गई हैं. मामला गोड्डा सदर प्रखंड के सैदापुर ग्राम की है. मृतक बच्चे 6 वर्ष और 9 वर्ष के है. घटना देर रात कि है जब घर के सभी बच्चे एक साथ मोबाइल देख रहे थे, तभी

गोड्डा के कस्तूरबा विद्यालय में सैकड़ों बच्चे हुए बीमार, मचा हड़कंप
जुलाई 04, 2025 | 04 Jul 2025 | 2:20 PM

गोड्डा जिला के कस्तुरबा विद्यालय में सैकड़ो बच्चे बीमार हो गए. बीमारी से गोड्डा जिला में हड़कंप मच गया हैं. जिससे सदर अस्पताल में बच्चों से सभी बेड भर गया है. मामला गोड्डा जिला के गोड्डा कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय का है, जहां आज अहले सुबह, देखते ही

टोटो पर गांजा लेकर भाग रहे थे तस्कर, पुलिस ने किया पीछा कर गिरफ्तार
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:37 PM

गांजा तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गोड्डा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हनवारा-रामकोल मार्ग पर वाहन जांच के दौरान गांजा लदे एक टोटो को खदेड़कर पकड़ लिया. इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए महागामा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि टोटो से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से तीन किलो 50 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोड्डा पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर टोटो वाहन पर गांजा लेकर हनवारा की ओर जा रहे हैं.