न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गोड्डा में फिर एक बार नवविवाहिता दहेज की बली चढ़ गई. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक नवविवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. महागामा थाना क्षेत्र की रहने वाली अनिशा कुमारी की शादी इसी साल 24 मई को बिहार गांव निवासी मनीष मंडल से हुई थी.
मामला गोड्डा जिला के ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के बिहारी गांव कि है जहां एक नवविवाहिता की ससुराल में संदेहास्पद स्थिती में जलने से मौत हो गई है, वही नवविवाहिता की मौत हो जाने से, मृतिका के मायके वालों ने, दहेज में गाड़ी और सोने की अंगुठी नहीं दिए जाने पर, गला दबाकर जलाकर हत्या का लगाए आरोप, मृतिका अनिशा कुमारी महगामा थाना क्षेत्र कि है, जो पिछले माह 24 मई 2025 को ,ठाकुर गंगटी थाना छेत्र के बिहार गांव निवासी मनीष मंडल के साथ हुई थी.
शादी के दो सप्ताह बाद ही मनीष ने दहेज में सोने की अंगूठी और गाड़ी की मांग शुरू कर दी थी ,मृतका के भाई संतोष कुमार मंडल के अनुसार, दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर मनीष ने अनिशा से बात कराना बंद कर दिया था,पिछले तीन दिनों से अनिशा से किसी से संपर्क नहीं हो पा रहा था.
बीती रात एक ग्रामीण से घटना की जानकारी मिलने पर परिजन ससुराल पहुंचे. वहां पता चला कि अनिशा का गला दबाकर उसे कमरे में जलाने की कोशिश की गई.
मृतका के भाई की शिकायत पर पति मनीष मंडल और उसके पिता जुगल मंडल के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ,पुलिस मामले की जांच कर रही है.